Ranchi सहायक पुलिसकर्मियों का विधानसभा का घेराव .. CMO से वार्ता के लिए सदन पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

Spread the love

लंबे समय से आंदोलन रत राज्य के 2500 सहायक पुलिस कर्मियों ने आज विशेष सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर अपनी मांगों को लेकर घेराव करते हुए धरने पर बैठे हैं… इनकी मांगे है की इनका मानदेय बढ़ाया जाए इनका समायोजन जिला बल में किया जाए। बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के सम्पूर्ण क्षेत्र में धारा 144 लागू रहता है इसके बावजूद इनका विधानसभा गेट के बाहर पहुंच कर धरने पर बैठने से सुरक्षा में।लगे अधिकारियों के हाथ पांव फुले हुए हैं अधिकारी इन्हें समझाने।के।कोशिश कर रहे हैं पर ये पुलिसकर्मी वार्ता कराने की मांग पर अड़े हैं। वही इस संबंध में पूर्व मंत्री और जेएमएम के विधायक हफीजुल अंसारी ने कहा कि आज इन्हें इस तरह धरना प्रदर्शन नही करना चाहिए था। अभी वर्तमान में सरकार स्थिति क्या है ये देख ही रहे हैं। वही धरनारत सहायक पुलिसकर्मियों को वार्ता के लिए सदन लाया गया जहां CMO अविनाश कुमार से इनकी वार्ता कराई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *