ओडिशा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू ने रविवार रात जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के घर पर पथराव किया.

Spread the love

इस दौरान बंटी सिंह के घर महिलाओं के साथ हाथापाई भी को गई और महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए गए. गुस्साए लोगों ने कमलेश साहू को पकड़ लिया और उसे बंधक बनाकर लाठी डंडे से जमकर पिटाई की. इधर, सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वार्टर 1 भोला प्रसाद और सीतारामडेरा थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोग समझने को तैयार नहीं थे. इधर, पुलिस ने आधे घंटे की मेहनत के बाद कमलेश को हेलमेट पहनाकर लोगों के चंगुल से छुड़ाया और उसे अपने साथ ले गई. इस घटना में मयूर नाथ मुखी नामक युवक घायल हो गया. उसका बायां पैर टूट गया है. मयूर ने बताया कि हरिजन स्कूल मैदान के पास रविवार को बस्ती की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. मैच के बीच कमलेश साहू के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया था. हालांकि इस दौरान मामले को शांत करवा दिया गया था. देर शाम वह बंटी सिंह के साथ हनुमान मंदिर के पास खड़ा था. इसी दौरान कमलेश साहू, दुर्गा यादव, अभिजीत मुखी, संजीत मुखी समेत अन्य युवक आए और मारपीट शुरू कर दी. सभी ने बंटी सिंह के घर पर पथराव शुरू कर दिया. इसी बीच सभी कामेश साहू को पकड़ लिया गया पर सभी फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी भोला प्रसाद ने लोगों को समझाकर कमलेश को ले जाने का प्रयास किया पर लोगों ने विरोध शुरू करते हुए पुलिस को ही घेर लिया. पुलिस ने किसी तरह कमलेश को मौके से निकाला. इधर, गुस्साए लोगों ने थाना पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. लोगों ने रघुवरदास हाय हाय और पुलिस हाय हाय के नारे लगाए. इस संबंध में ब्रिज किशोर के बयान पर शिकायत दर्ज की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *