
जमशेदपुर के डिमना चौक के समीप सोमवार के अहले सुबह आगलगी की घटना घटित हुई, इस आगलगी मे कई झोपड़ी नुमा दुकान जलकर खाक हो गया, बताया जाता है की कुल मिलाकर तक़रीबन 10 लाख मूल्य के सामानो की क्षति यहाँ हुई है, आगलगी की घटना कैसे घटित हुई इसकी कोई ठोस जनकारी नहीं मिली है, घटना की सुचना पुलिस को भी दी गई है, फिलहाल पुलिस मामले के तफ्तीश मे जुटी है.