
इनके द्वारा इस बार रोटरी आदर्श गावं के थीम पर कार्य किया जायेगा. इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी गई, क्लब के सदस्यों ने बताया की गोलपाहाड़ी क्षेत्र से आगे तुपूडांग मे एक गावों के समूह को अपनाया गया है, जिसको आदर्श गावं के रूप मे विकसित करने का संकल्प लिया गया है, गावं मे व्यवसायिक प्रशिक्षण शुरू किया जायेगा जिसमे महिलाएं प्रशिक्षित होकर हस्त शिल्प वस्तुओं का निर्माण करेंगी और कला मंदिर के सहायता से उसकी बिक्री भी होंगी जिससे महिलाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही गावों मे स्वास्थ्य सेवा, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान, बच्चों के लिए शिक्षा जैसे अभियान चलाये जायेंगे ताकि गावं आदर्श गावं का सपना पूर्ण रूप से साकार हो सके.