
गिरिडीह के धनवार सीओ गुलजार अंजुम के साथ लप्पड थप्पड़ की घटना के बाद धनवार के परसन ओपी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालाकि जानकारी लेने के क्रम में परसन ओपी के प्रभारी मनोज कुमार का दावा है कि लप्पड थप्पड़ की घटना धनवार co के साथ उनकी गाड़ी में बैठे उनके बेहद खास आदमी मनीष कुमार के साथ हुआ है। गाड़ी में सीओ गुलजार अंजुम भी उस बैठे हुए थे। लेकिन पूरे धनवार में चर्चा है कि लप्पड थप्पड़ की घटना खुद सीओ गुलजार अंजुम के साथ हुआ है। सीओ के साथ हुए घटना के बाद वो भाग कर अपनी सरकारी गाड़ी में बैठते नजर आ रहे है। लेकिन उनकी पिटाई करने वाला भी गाड़ी में बैठने के बाद भी उनके साथ मारपीट करता है। और इसी दौरान गाड़ी का चालक गाड़ी स्टार्ट कर वहां से बचकर भागने में सफल रहता है। गुरुवार दोपहर को हुई घटना का वीडीओ शनिवार को जब वायरल हुआ। तो मामले की जानकारी परसन ओपी प्रभारी ने धनवार co से कारवाई के लिए आवेदन मांगा है। जिस पर चार आरोपियों को चिन्हित कर केस दर्ज किया जा रहा है। परसन ओपी प्रभारी की माने तो घटना धनवार के अरगाली में हुआ। इधर मामले की जानकारी लेने के लिए कई बार धनवार सीओ गुलजार अंजुम को काल किया गया। लेकिन वो काल नहीं उठाए। जानकारी के अनुसार धनवार सीओ गुलजार अंजुम धनवार में वसूली का रेकेट चलाने को लेकर चर्चित है। जमीन से लेकर किसी भी अवैध कारोबार में उनके द्वारा वसूली का आरोप सीओ पर लगता रहा है। इसी क्रम में गुलजार अंजुम ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि वो मनीष के साथ अरगाली से लोकसभा चुनाव का कुछ काम निपटा कर लौट रहे थे। इसी दौरान अरगाली मोड़ में चार लोग पहले से खड़े थे। जबकि एक गिट्टी लोड ट्रैक्टर उधर से गुजर रहा था। जिसे उनके द्वारा रोककर जानकारी लिया जा रहा था कि गिट्टी वैध है अवैध। और इसी क्रम में एक व्यक्ति उनके आदमी मनीष के पास आया, और मनीष के साथ लप्पड थप्पड़ करना शुरू कर दिया। मनीष किसी तरह भाग कर सीओ की गाड़ी में बैठने के लिए जाता है। तो कुछ लोग उनकी गाड़ी की और दौड़ते हुए आते है। और बैठने के क्रम में भी लप्पड थप्पड़ करते हैं। जानकारी के अनुसार मनीष पर धनवार सीओ गुलजार अंजुम के संकेत पर वसूली करने का काम करता है। लिहाजा, सीओ पर यही आरोप फिलहाल सामने आया है।