
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल बजार स्थित होटल राहुल पैलेस में समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम के सौजन्य से बुधवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चांडिल प्रखण्ड क्षेत्र के कई विद्यालयों के शिक्षक सामिल हुए। समाजसेवी सुखराम हेंब्रम ने वन महोत्सव, वन क्षेत्र तथा वनों के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला इस दौरान उन्होंने प्रचार -प्रसार पर संक्षिप्त रूप में अपने अनुभवों को सभी के बिच साझा किया। शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता ने समाजसेवी सुखराम हेंब्रम के इस महत्वाकांक्षी प्रयास के लिए उनको धन्यवाद दिया। दत्ता ने सुखराम के द्वारा दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा योग्य लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रयास को काफी सराहा। इस दौरान सुखराम ने सभी शिक्षकों को विद्यालय में लगाने के लिए फलदार पौधा का वितरण किया। इस मौके पर सुदामा माझी, अमर उरांव, रमन रंजन महतो, वरिष्ठ शिक्षक गदाधर महतो, संजय कुमार श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता तथा समाजसेवी विश्वनाथ मंडल,अरूण सिंह सरदार, कर्मू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।