
जमशेदपुर
इस दौरान जमशेदपुर एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बताया कि उनकी सरकार पूरी तरह से स्थिर है और कहीं से भी कोई किंतु- परंतु नहीं है. वहीं आज से लागू हुए तीन कानून के सवाल पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इसकी समीक्षा के बाद ही इस पर कोई प्रतिक्रिया दी जा सकती है. वहीं मुख्यमंत्री ने डॉक्टर्स डे के मौके पर राज्य के सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दी. साथ ही कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बढ़िया काम कर रही है. इसके परिणाम भी जल्द देखने को मिलेंगे. इस दौरान मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता भी मौजूद रहे.