
मारवाड़ी महिला सम्मेलन की चाईबासा शाखा की मेजबानी में शहर के पिल्लई हॉल में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश और केंद्रीय कमेटी की महिला पदाधिकारी के साथ झारखंड के सभी जिला कमेटियों की अध्यक्ष और सचिव सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुई। झारखंड के अलग-अलग जिलों में मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से जन सरोकार से जुड़े जो कार्य किया जा रहे हैं उनके बारे में सभी को अवगत कराया गया। संबंधित जिला की अध्यक्ष और सचिव ने अब तक किए गए कार्यों के बारे में बाकी सदस्यों को जानकारी दी। इसके साथ ही भावी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए उसे मूर्त रूप देने के लिए कार्य योजना बनाई गई। समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका को और कैसे मजबूत किया जा सकता है इस बात पर भी मंथन किया गया।