
तीसरा थाना क्षेत्र से एक बार फिर चार बाइक चोर को किया गिरफ्तार
दो दिन पहले भी चार बाइक चोर भेजे जा चुकी है जेल , 12 बाइक किया था बरामद
लगातार कोयलांचल मे हो रहें बाईक चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर धनबाद पुलिस ने एक SIT टीम गठित की है, इस SIT टीम ने एक बार फिर से बड़ी करवाई की है.
झरिया के तीसरा थाना क्षेत्र में पूर्व में पुलिस ने चार मोटरसाइकिल चोर को छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था उसी के निशानदेही पर पुलिस ने 12 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई थी, पकड़े गए अपराधी से पूछताछ के क्रम में पुलिस ने चार और मोटरसाइकिल चोर को तीसरा और घनुवाडीह पुलिस की संयुक्त छापेमारी में धर दबोचा है उसी के निशानदेही पर पांच चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद पुलिस ने किया,आज तीसरा थाना में सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की पूर्व में वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बाईक चोर गिरोह पर करवाई की गई थी जिसके पास से 12 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया था उसी के निशानदेही पर चार बाइक चोर को पकड़ा गया है उसके पास से पांच बाइक भी बरामद की गई है वही पकड़े गए अपराधी राणा सिंह ,रोहन सिंह, विजय महतो और विश्वनाथ रवानी को पहले से मोटरसाइकिल चोरी के वारदात में शामिल है इसके के निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल बरामद किया है ।