
देवघर
देवघर नगर निगम के खिलाफ आज फुटपाथ दुकानदार संघ और फुटपाथ दुकानदारों ने मिलकर निगम के खिलाफ विरोध मार्च निकाला और निगम कार्यालय का घेराव किया इनका कहना है कि निगम के द्वारा ना तो नोटिस दी गई और ना ही इसे कोई वार्ता की गई अचानक आकर सभी दुकानों को तोड़ दिया गया जिससे उनके काफी सामान बर्बाद हुए हैं इन लोगों का कहना है कि देवघर नगर निगम के द्वारा रोजाना फुटपाथ दुकानदारों से ₹20 प्रतिदिन टैक्स वसूला जाता है और जब मर्जी आती है इन्हें उखाड़ कर फेंक दिया जाता है निगम के इसी बर्बरता पूर्ण रवैया के कारण आज या आक्रोश मार्च निकाला जा रहा है अगर निगम अतिक्रमण में हुए छाती पूर्ति नहीं करती है और इन्हें अस्थाई जुगाड़ व्यवसाय के लिए नहीं देती है तो यह सभी अनशन करेंगे और कोर्ट की शरण में जाएंगे