रविवार के राज्य के मुख्यमंत्री जमशेदपुर पहूंचे जहाँ उन्होंने घाटशीला स्थित बुरुडीह डैम मे बनने वाले वन श्री इको कोटेज स्थल का निरिक्षण किया,

Spread the love

जमशेदपुर

वहीँ उन्होंने क्षेत्र मे पौधारोपण किया वहीँ वन संरक्षण के उद्देश्य को फैलाने हेतु पेड़ को राखी भी बंधा और उसके रक्षा का संकल्प लिया. इस दौरान क्षेत्र के विधायक रामदास सोरेन, जिले की डीएफओ ममता प्रियदर्शी समेत तमाम वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बता दें बुरुडीह डैम पूर्व से ही पर्यटक स्थल है और झारखण्ड, बंगाल समेत देश के कई हिस्सों से यहाँ पर्यटक घूमने के लिए आते हैँ, श्री इको कोटेज के तहत यहाँ 17 कोटेज का निर्माण होगा, 1.94 एकड़ भूमि मे इसका निर्माण होना है, जहाँ पार्किंग स्थल के अलावे, वाकिंग ट्रैक, गार्डन, रेस्टुरेंट समेत पार्क का निर्माण किया जाना है, कुल 64 करोड़ की लागत से तीन भागो मे इसका निर्माण प्रस्तावित है, और इसी का निरिक्षण करने मुख्यमंत्री पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने अपने भाषण मे कहा की यहाँ प्रकृति की गोद मे बसा बुरुडीह डैम मे अपार संभावना है. वहीँ बुरुडीह डैम के निरिक्षण के दौरान टुरीजम विभाग के निर्देशक को निर्देश देते हुए कहा की डैम मे जो भी लीकेज है उसे दुरुस्त किया जाये ताकि आस पास के किसानो को सिचाई का लाभ मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *