
जमशेदपुर
साथ ही अविलम्ब इसपर करवाई की मांग की. मंच के संयोजक संजीव आचार्य ने कहा की कदमा क्षेत्र मे मंत्री बन्ना गुप्ता को टाटा स्टील कंपनी के द्वारा एक क्वार्टर आबंटित किया है, लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता ने वर्षो पुराने सड़क को भी उसके साथ अपने कब्जे मे कर लिया है, उन्होंने कहा की जब उन्होंने इसका विरोध किया था तब उनके ऊपर जानलेवा हमला भी हुआ था लेकिन उसपर भी कोई कानूनी करवाई नहीं हुई, उन्हीने कहा की कदमा क्षेत्र मे तक़रीबन डेढ़ लाख से ज्यादा आबादी निवास करती है और उक्त सड़क का इस्तेमाल खासकर स्कूली छात्र स्कुल आने जाने के लिए किया करते थे और वर्तमान समय मे मुख्य सड़क मे हमेशा जाम की स्तिथि उत्पन्न हो जाती है, ऐसे मे सड़क को बंद करने अनुचित है, इन्होने कहा की आज इस मामले को लेकर तीसरी बार रिमाइंडर दिया जा रहा है, अगर इस बार प्रसाशनिक करवाई नहीं हुई तो आगे मंच सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.
