जमशेदपुर के बारिडीह क्षेत्र मे इन दिनों अवैध निर्माण के सीलिंग का अजब खेल दिख रहा है,

Spread the love

जहाँ बिल्डिंग के सील को खोलकर लोग मनमाने तरीके से अपना काम कर रहें हैँ और विगत तक़रीबन पांच वर्षो मे इस बिल्डिंग को पांचवी बार सील किया गया था, उसके बावजूद सील को खोलकर काम किया गया. आपको बता दें यह कमर्शियल बिल्डिंग बारिडीह बस्ती के हरि मंदिर मैदान के समक्ष मुख्य सड़क पर है और बिल्डिंग का नाम श्रीराम टावर है और इसके मालिक सीताराम अग्रवाल है, आपको बता दें वर्ष 2022 मे पहली बार इस बिल्डिंग को सील किया गया था, और आख़री बार इसी वर्ष जनवरी के महीने मे बिल्डिंग को पांचवी बार सील किया गया था, और वो भी जमशेदपुर अक्षेस के कर्मचारियों के द्वारा बावजूद इसके विगत कुछ दिनों से सील को खोलकर उसमे निर्माण कार्य किया जा रहा है, यहाँ गौर करने वाली बात यह है की जमीन के मालिक कार्य के बाद वापस सील करने वाले कपडे को खुद से कुण्डी पर लपेट दे रहे हैँ, यहाँ तक की एक सील का ताला भी गायब है, हलाकि जमशेदपुर अक्षेस विभाग इसपर कुछ भी कहने को राज़ी नहीं है, जिससे वो भी सन्देश के घेरे मे है, चुंकि बिल्डिंग मे सील किये गए दरवाजों के अलावे कई शटर भी लगे है और उनका भी इस्तेमाल बिल्डिंग मे आने जाने के लिए किया जा सकता है, अब सवाल यह उठता है की चोरी चुपके विभागीय सील को तोड़कर निर्माण कार्य कैसे किया जा रहा है और विभाग ने भी इसपर चुप्पी साधी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *