
बुंडू:-तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा ने आज नगर पंचायत बुंडू में समीक्षा बैठक की जहां उन्होंने नगर पंचायत के होल्डिंग टैक्स पानी टैक्स, बड़ा तालाब सुंदरीकरण पाईप लाईन बिछाने को लेकर टूटे हुए सड़कों का सही तरीके से निर्माण होना है और ऐसे कई मुद्दों को लेकर हुई बैठक बुंडू नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए कर चर्चा की गई साथ ही इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय में पर्यावरण पखवाड़ा को लेकर वृक्षारोपण भी किया गया
