
दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. वहीं लड़के पक्ष ने ईंट-पत्थर चला दी. घटना में दो लोग घायल हुए पुलिस ने दोनों घायल का इलाज करवाया गया. घटना बुधवार शाम की है. सूचना पर साकची थाना प्रभारी संजय कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंचे. दोनों पक्ष से मामले की जानकारी ली. काशीडीह लाइन नंबर 3 के विकास कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग मामले लेकर युवती और युवक पक्ष के बीच विवाद हो गया था. मारपीट करने वालों में लड़के पक्ष के संदीप, रविंद्र, राहुल और अन्य लोग थे. लड़के पक्ष ने छायानगर से कुछ लोगों को बुलाया था. बातचीत हो रही थी. इस बीच महिला से मारपीट की गई. ईंट-पत्थर चलाने लगे, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
