कपालीबकरीद का जश्न अभी ठीक से मना भी नहीं कि जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच चल रहा विवाद के दर्दनाक मामले से समूचे कपाली में सनसनी फैल गई है.

Spread the love

जहां बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को मौत के घाट उतारकर सनसनी फैला दी है. आक्रोशित बस्तीवासियों ने आरोपी भाई के घर पर हमला कर दिया है. उधर सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित बस्ती वासियों को समझा- बुझाकर मामले को शांत कराने में जुटी हुई है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक अभी तनाव बरकरार है. पुलिस हत्यारोपी के परिजनों को सुरक्षा घेरे में लेने का प्रयास कर रही है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि रहमतउल्लाह मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद अमजद (42) को उसके बड़े भाई मोहम्मद अमजद ने मंगलवार को लोहे के पाइप से पीट- पीट कर जान ले ली. मृतक ऑटो चलाता था. बताया जाता है कि मृतक अपने बड़े भाई के घर कटहल तोड़ने गया था. कटहल तोड़कर जैसे ही वापस लौटा कि मोहम्मद अहमद ने अमजद पर लोहे के पाइप से हमला कर दिया. जिससे मौके परी उसकी मौत हो गई. उधर घटना के बाद आक्रोशित बस्तिवासियों ने मोहम्मद अमजद के घर पर हमला कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बस्ती वासियों के चंगुल से आरोपी के परिवार को सुरक्षित निकाल निकाल अपने साथ थाने ले गए है. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच में जमीन बंटवारे को लेकर कई महीनो से विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *