
जिसमें विशेष रूप से मारक दस्ते में शामिल जोनल कमांडर सिंगराई ,सब जोनल कमांडर कांडे होनहागा समेत अन्य नक्सलियों के भ्रमणशील होने की सटीक सूचना प्राप्त हुई थी इसी सूचना के आलोक में , सुरक्षा बलों द्वारा चलाई गई संयुक्त अभियान प्रारंभ किया गया जिसमें चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन , झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की टीम इसमें शामिल थी ……सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए , सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई और सर्च अभियान के दौरान चार नक्सलियों की डेड बॉडी बरामद की गई है ।इसके साथ ही सर्च अभियान के दौरान 2 नक्सलियों को जीवित सुरक्षा बलों के द्वारा पकड़ा गया है , सुरक्षा बलों द्वारा हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में जोनल कमांडर कांडे होंनहागा , इसके साथ ही सिंगराई उर्फ मनोज जो सब जोनल कमांडर है , इसके साथ ही दस्ता सदस्य जोंगा उर्फ पूर्ति (महिला नक्सली ) के अलावा सूर्या उर्फ मुंडा जो कि दस्ता सदस्य है , इन चारों नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान की गई जवाबी कार्रवाई में ढेर कर दिया है ।इसके साथ ही सर्च अभियान के दौरान पकड़े गए दोनों नक्सलियों की पहचान टाइगर उर्फ पांडु हांसदा और बतारी देवगम के रूप में हुई है ।