
जिला के डीसी रवि शंकर शुक्ला जिला के एसपी ने गार्ड ऑफ़ ऑनर्स दे कर रवाना करवाया, मुख्यमंत्री रांची जाने से पूर्व मिडिया से बातचीत मे कहा कि लोकसभा से भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे विधानसभा चुनाव मे गठबंधन दिखाएगा, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव जीत कर पुनः सरकार बनाने का दावा किया है, उन्होंने 200 यूनिट बिजली मुफ्त और आर्थिक सहयोग झारखंड की मां बहनों पर कहा कि आगे माह से ही सरकार इस पर काम कर निर्णय ले लिया जाएगा, साथ ही उन्होंने महिला और युवाओं के लिए कहा कि सरकारी योजनाओं सभी का अधिकार है, सरकार अगले माह से ही हर योजनाओं पर काम सुरु कर झारखण्ड वासियो को उन योजनाओं का लाभ देने का काम सुरु करेगी l