झारखण्ड में एक बार फिर घूमने आयी पश्चिम बंगाल के नाबालिक युवती के साथ हैवानों ने सामूहिक रूप से हवस का शिकार बनाया है.

Spread the love

पुलिस ने पीड़िता के बयान पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.झारखंड के दुमका जिले के शिकारिपाड़ा थाना इलाके में एक 16 वर्षीय नाबालिक युवती के साथ पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म का अंजाम दिया है। घटना 11 जून क़ी रात क़ी बताई जा रही है। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल क़ी रहने वाली युवती झारखण्ड के दुमका जिले के शिकारिपाड़ा थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी इलाके में अपने एक रिस्तेदार के यहाँ शादी में पहुंची थी. शादी की रात हवस के पहले तीन भेड़ियों ने युवती को अकेली पाकर जबरन सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म का अंजाम देने लगा. इस बीच सहायता के लिए चिल्लाई युवती को बचाने के लिए दो और युवक पहुचे लेकिन उसकी सहायता करने के बजाय उन दोनों ने भी उसके साथ दुष्कर्म का अंजाम दिया। युवती के साथ हुई इस घटना ने उसे तोड़ कर रख दिया और इस बात क़ी जानकारी अपने घरवालों को पश्चिम बंगाल जाकर दिया. चुंकि उस शादी क़ी रात उसकी बातो पर शायद कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए वह पश्चिम बंगाल अपने घर पहुंचकर इस घटना को बताई. पीड़ित के परिवार वालो ने इस घटना क़ी शिकायत को लेकर गुरुवार को झारखण्ड के शिकारिपाड़ा थाना पहुंची. जहाँ पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुये इस घटना में संलिप्त उन पांचो आरोपियों को धरदाबोचा। जिले के एस पी ने मामले क़ी पुष्टि करते हुये कहा कि 11 जून क़ी रात एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म का अंजाम दिया है. पीड़ित युवती के बयान पर पांच आरोपियों को धरदबोचा है. जिस इलाके में घटना का अंजाम दिया आरोपी उसी इलाके के है.जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिक युवती को मेडिकल के लिए दुमका फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। युवती को शुक्रवार को दुमका न्यायलय में 164 का बयान दर्ज कराया जायेगा.इधर शिकारिपाड़ा थाना क़ी पुलिस ने पीड़िता के बयान पर धारा 376 D भादवि एवं पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *