
है.तीन लोगों की एक साथ मौत की सुचना पर क्षेत्र में सनसनी मच गयी है .मरने वाला में दो बच्चें एक व्यक्ति है.और तीनों शवों की पहचान नहीं पायी है.लोगों का मानना है की मरने वाले में बाप बेटे हो सकते है.क्या कारण है इसका पता नहीं चल पाया है जबकि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम लेकर आयी है और घटना में हत्या है की आत्म हत्या दोनों बिन्दुओं पर पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है.फिलहाल शव की पहचान करने में जुटी है. मामला गोविन्द थाना क्षेत्र की है.