
टाटा स्टील फाउंडेशन अरवन सर्विसेज के द्वारा आयोजित ( 13 जून से 19 जून तक चलनेवाले ) रक्तदान शिविर में रक्तवीरों ने रक्तदान के जरिए स्वगीर्य दिलीप भट्टाचार्य जी को अर्पण किया श्रद्धासुमन. 45 रक्तवीर रक्तदाताओं ने रक्तदान के जरिए विश्व रक्तदाता दिवस को बनाया यादगार.14 जून रक्तदाताओं के लिए गर्व का दिन. सभी रक्तदाता विश्व रक्तदाता दिवस को अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक समझता है. क्योंकि यही वह दिन है जब पुरे विश्व में स्वैच्छिक रक्तदान की शुरुआत हुआ था. भीषण गर्मी का प्रकोप भी है और लगभग सभी ब्लड सेंटर में रक्त की भारी कमी भी है. इसी को ध्यान में रखते हुए 13 जून से 19 जून तक टाटा स्टील फाउंडेशन अरवन सर्विसेज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, बीएसएसआर यूनियन, एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट एवं आनन्दम ने संयुक्त रूप से पहल करते हुए विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वगीर्य दिलीप भट्टाचार्य जी के नाम समर्पित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. जिसमें बढ़ चढ़कर वीर रक्तवीर योद्धाओं ने रक्तदान करते हुए जहां मानव धर्म को निभाया. वहीं वर्षो से चला आ रहा इस ऐतिहासिक दिन को बनाया यादगार. सभी रक्तदाताओं को रक्तदान करने के पश्चात पीएसएफ, बीएसएसआर यूनियन, एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट, आनन्दम, टाटा स्टील फाउंडेशन अरवन सर्विसेज एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की और से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह, साथ ही साथ रक्तदाता जागरूकता टी शर्ट, देकर सम्मानित किया गया. कुल 45 रक्तदाताओं ने रक्तदान के जरिए अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के नसों में रक्त प्रवाह कर किसी इंसान का इंसान के प्रति मानव प्रेम को दर्शाया. निरंतर एक सप्ताह तक इस महा अभियान का समापन 19 जून टाटा स्टील फाउंडेशन अरवन सर्विसेज के द्वारा आयोजित जमशेदपुर ब्लड सेंटर में महा रक्तदान शिविर के साथ सम्पन्न होगा.
