
इस समारोह के मुख्य अतिथि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने अपने संबोधन में कहा कि मिथिला से मेरा अन्योनाश्रय संबंध है मिथिला भाषा भाषी मिथिला समाज अपनी संस्कृति और समाज की परिधान और संस्कार को बचाने के लिए विश्व भर व्यक्त किया मिथिला राज्य का नाम मिथिला कैसे पड़ा उसकी जानकारी भी साझा किसमारोह को अमरप्रीत सिंह काले,भवनाथ झा, पारुल सिंह , ने भी संबोधित किया महासचिव सुजीत कुमार झा ने प्रतिवेदन पढ़ा और रात भर रंगा रंग सांस्कृतिक प्रोग्राम जारी रहा मैथिल कलाकार मुम्बई,नई दिल्ली, मधुबनी, दरभंगा आदि कई क्षेत्रों से कलाकारों ने दर्शकों को को रात भर बांधे रखा