फास्ट एड एवं आपदा से निपटने लाइव डेमो से धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर रहा आकर्षण का केन्द्र. देश के कई राज्यों से प्रशिक्षण लेने आए प्रशिक्षणार्थियों में आया नया जोश.

Spread the love

जमशेदपुर फास्ट एड एवं आपदा से निपटने लाइव डेमो से धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर रहा आकर्षण का केन्द्र. देश के कई राज्यों से प्रशिक्षण लेने आए प्रशिक्षणार्थियों में आया नया जोश. सभी ने एक स्वर में कहा, जरुरत पर निभाएंगे मानव धर्म. ऐसा सत्र जीवन में पहली बार._एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट धातकीडीह के द्वारा प्रतिमाह आयोजित सेफ्टी फास्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रीपेयरडनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम के इस सत्र में झारखंड, विहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल एवं अन्य कई राज्यों से प्रशिक्षणार्थी सामिल हुए. इसी सत्र में आज पीएसएफ के द्वारा फास्ट एड एवं आपदा से निपटने हेतु, धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में, लाईव प्रेजेंटेशन के जरिए, किसी आम आदमी को कैसे एक खास नागरिक में तब्दील किया जाएं और साथ ही साथ किसी भी तरह का दुर्घटना होने पर गोल्डन आवर रहते, दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को, कम से कम साधनों, कम से कम समय पर, समय रहते, इलाज कराने की स्थिति में लाकर उसे सुरक्षित डॉक्टर को सुपुर्द किया जा सके मुख्य उद्देश्य रहा. मुख्य प्रशिक्षक अरिजीत सरकार के पढ़ाने, समझाने और लाईव डेमो का सभी ने भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए, सभी प्रशिक्षणार्थियों ने कहा हमारे जीवन का एक अनोखा प्रशिक्षण के साथ साथ, पढ़ाने का शैली भी हमारे लिए यादगार बन गया. इस सत्र में सीपीआर, डूब रहे व्यक्ति को बचाने, सांप एवं कुत्ते के काटने पर, हड्डी के टूटने पर, जल जाने पर, एवं आपदा से निपटने का पद्धति, स्ट्रेचर ड्रिल, एम्बुलेंस लोडिंग के जरिए कैसे किसी दुघर्टना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना, ऐसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां लाईव डेमो के जरिए प्रजेंटेशन दिया गया. इस सत्र में उपस्थित रहे मुख्य प्रशिक्षक अरिजीत सरकार, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद राशिद आलम एवं मोहम्मद शब्बीर._

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *