
जमशेदपुर संसदीय सीट स्वागत भाजपा के प्रत्याशी विद्दूत वरन महतो अप्रत्यषित जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं, इससे जहाँ एक तरफ भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी वहीँ जिला भाजपा के द्वारा उन्हें बधाई भी दी गई. वैसे जमशेदपुर संसदीय सीट पर हैट्रिक जीत दर्ज करने वाले विद्दूत वरन महतो पहले सांसद बन गए हैं, अपने अप्रत्यषित बढ़त पर उन्होंने जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा की ये जनता की जीत है ओर जनता के प्रति एक बार फिर समर्पित भाव से वों कार्य करेंगे.