जमशेदपुर ब्रेकिंग : 21 वें और आख़री चरण के मतगणना के उपरांत जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विद्दूत वरन महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती कों 259782 मतों से परास्त कर जीत दर्ज कर लिया है. जीत के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी विद्दूत वरन महतो कों सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें जीत की बधाई दी.

Spread the love

chamaktabharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *