जमशेदपुर…बिरसानगर जॉन नंबर 9 के रहने वाली पीड़ित महिला राधा देवी ने प्रसासन से न्याय कि गुहार लगाई।…पीड़ित महिला ने कहा मेरी बहन जबरन मेरी जमीन को कब्ज़ा कर घर बना रही हैं।*
…वहीं पीड़ित महिला राधा देवी ने कहा कि 2008 मे हमने मेरी माँ से जमीन को ख़रीदे थें, जिसका कागजात भी मेरे पास हैं,अब मेरी जमीन पर मेरी बहन ललिता देवी जबरन कब्ज़ा कर घर बना रही हैं मना करने पर मारपीट करने पर उतारू हो जाती हैं मुझे प्रसासन मदद करें।