न जान न पहचान फिर भी मदद के लिए भागे नीरज सिंह

Spread the love

जमशेदपुर: एक रिसर्च के मुताबिक अत्यधिक गर्मी से अगर गर्भवती महिलाओं का देखभाल सही से नहीं हो पाए तो प्रीमेच्योर डिलीवरी का खतरा बढ़ जाता है। मानगो के उलीडीह बस्ती की रहने वाली सीता सिंह (32) सात महीने की गर्भवती हैं, जो कि मानगो के आजादनगर स्थित उमा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कल से भर्ती हैं। उनकी स्थिति काफी गंभीर होते देख डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी, पर गरीबी से जूझ रहे परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण वे कुछ नहीं कह पा रहे थे।ऐसे में समाजसेवी और भाजपा नेता श्री नीरज सिंह के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आता है और एक महिला अपनी व्यथा सुनाकर रोने लगती है। श्री नीरज सिंह बिना देरी किए ही डॉक्टर ओम प्रकाश से फोन पर बात कर उनके इलाज शुरू करवाने को कहते हैं और अस्पताल ने भी तत्काल इलाज शुरू कर दिया। सुबह होते ही श्री नीरज सिंह अस्पताल पहुँच कर महिला से मिले और रोते-बिलखते परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर आर्थिक मदद भी की।दरअसल, मरीज की माँ मंजू सिंह मरीज को लेकर दर-दर भटकती रहीं। वे एम.जी.एम. और कई अस्पताल घूमीं लेकिन सही इलाज और देखभाल नहीं मिलने के कारण वे किसी की मदद से उमा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचीं और अब मरीज स्वस्थ एवं इलाजरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *