
वीओ 1…बताया जा रहा है कि पोटका के विभिन्न क्षेत्रों मे काफ़ी खूबसूरत जगह हैं,जैसे पहाड़ भांगा, नरवापुल,कुदादा जंगल आदि इन जगह पर अक्सर तमाम भाषा मे फ़िल्म और गाना कि अक्सर सूटिंग देखने को मिलती हैं,जिससे स्थानीय कलाकर को रोजगार के साथ- साथ काम करने का मौका भी मिलता हैं।….वहीं कुदादा जंगल के आस पास क्षेत्रों मे उड़िया और अन्य गानों कि पिछले कई दिनों से सूटिंग चल रही हैं और जिसमे कई स्थानीय कलाकर और उड़ीसा के कलाकर शामिल हैं।वीओ 1…वहीं डायरेक्टर छोटू लोहार ने कहा कि यह क्षेत्र काफ़ी सुंदर हैं यहाँ सूटिंग का अच्छा लोकेशन हैं कलाकारों को काफ़ी भाता हैं।