जमशेदपुर
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज घाटशिला आगमन पर लोग पैदल ही चुनावी सभी की ओर बढ़ रहे थे । चुनावी सभा मे ऐसी महिला जो समुह बनाकर आत्मनिर्भर बन रही है , वैसी महिलाओं ने देश के प्रधानमंत्री को भगवान का दर्जा दिया और कहा कि आज अपने भगवान को देखने – सुनने आये है ।
आपको बता दे कि नरेन्द्र मोदी के चुनावी सभा मे पंजाल के तीन लेयर बनाये गये थे , सभी मे लोगों की अपार भीड़ थी । लोगों को इंतजार था देश के प्रधानमंत्री को देखने की । जैसे ही मंच पर प्रधानमंत्री पहुंचे लोगों के चेहरे खिल उठे , हर हर मोदी, घर घर मोदी की आवाज से पूरा पंडाल गूंज उठा । लोग अपने अपने मोबाइल से प्रधानमंत्री की तस्वीरें ले रहे थे । बच्चों ने नरेन्द्र मोदी की तस्वीर बनाकर लाये थे — जिसपर प्रधानमंत्री ने कहा आप इसे मेरे पास भेज दे , मै चिट्ठी लिख कर जवाब दूंगा ।
जब देश के सभा को संबोधित कर रहे थे तो पंडाल के बाहर भारी संख्या मे लोग खड़े होकर उनकी चुनावी सभा को सुन रहे थे । पंडाल के अंदर जगह नही मिलने पर लोग पंडाल के बहार और सड़क पर ही खड़े होकर चुनावी सभा को सुने — ऐसे लोगों ने कहा कि कड़ी धूप मे वे मोदी को देखने सुनने आये है ।