देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके घाटशिला के मउऊंडार में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे ।

Spread the love

इससे पहले 2014 और 2019 में मोदी ने विष्टुपुर के गोपाल मैदान में चुनावी सभा की थी । प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर आज सुबह 10:50 सेकंड पर मउभंडार के गोल्फ मैदान पर उतरेगी , वहीं हेलीपैड बनाया गया है । सभा में प्रत्याशी विद्युत वरण महतो , केंद्र कृषि व जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी , नेता प्रतिपक्ष नेता अमर बाबरी , आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेश्वानंद गोस्वामी समेत अन्य नेता सभा मौजूद रहेंगे । पीएम लगभग 40 मिनट तक सभा को संबोधित करेंगे सभा स्तर पर उसके आसपास के इलाके में पुलिस सेवा केंद्र सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया है पश्चिम सिंहभूम सरायकेला खरसावां व खूंटी जिला से भी पुलिस के अधिकारी और जवानों को बुलाया गया है डीआईजी रतन चौबे , डीसी अन्य मित्तल एसपी कौशल किशोर सुरक्षाबल के साथ तैनात है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *