
बीजेपी नेता का भाई संजय साव गिरफ्तार
धनबाद पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। चुनाव से पहले धनबाद पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी का नाम संजय साव और मो. शबीर बताया जाता है। गिरफ्तार अपराधी संजय साव बीजेपी नेता सुबीर साव का भाई बताया जाता है। धनसार थाना पुलिस ने बताया की सीनियर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी। जिसपर कार्यवाही करते हुए मनईतांड धोबिया तालाब के पास से संजय साव को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। संजय साव की निशानदेही पर एक अन्य अपराधी मो. शबीर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया की फिलहाल दोनों अपराधियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे जांच के दौरान जो भी पहलू सामने आएंगे उसपर कार्यवाही की जायेगी।