
जमशेदपुर
उन्होंने कहा कि ईडी ने बेवजह आलमगीर आलम को गिरफ्तार नहीं किया है. पीएस से लेकर नौकर तक भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगा रहे थे. हालांकि सरयू राय ने यह भी कहा है कि ईडी को और भी नेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ ईमानदारी से जांच करनी चाहिए. बहरागोड़ा से लेकर रांची तक ऐसे कई भ्रष्टाचारी मिल जाएंगे. वहीं लोकसभा चुनाव में समर्थन के मामले में सरयू राय ने कहा कि उनके पास इंडिया और एनडीए दोनों के प्रत्याशी आ रहे हैं. फिलहाल मैंने यह तय नहीं किया है कि किसका समर्थन करना है और किसका विरोध करना है.