
जमशेदपुर
जमशेदपुर के सांसद
विधुत वरन महतो के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,ग्रामीणों ने रैली निकाल कर विरोध जताया।
.बताया जा रहा है की झारखण्ड- उड़ीसा रसून चोपा NH-220 मुख्य मार्ग पिछले 8 सालो से ख़राब और जर्जर है, सांसद विधुत वरण महतो को स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार लिखित और मौखिक रूप मे शिकायत भी किया था, लेकिन सांसद ने ग्रामीणों को आस्वाशन देने के बाद भी आज तक खराब सड़क बना नहीं, स्थानीय लोगो और वाहन चालकों को काफ़ी दिक्क़त का सामना करना पड़ता है।
वहीं ग्रामीणों ने कहा की सांसद विधुत वरन महतो ने खराब सड़क को जल्द से जल्द बनाने के लिए हमलोगो को आस्वाशन भी दिया था लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी सड़क बना नहीं केवल लोगो को ठगा गया। जिससे लोगो मे नाराजगी हैँ जो सड़क बनाएगा हमलोग उसी को समर्थन करूँगा।