जमशेदपुर
उनके पास से पांच हथियार और दर्जनों जिंदा गोली बरामद किया है. फायरिंग करने वाले मो चांद, ठेकेदार नीरज दूबे, डेविड टोप्पाे, सिंटू सिंह, सुनील रजक को कोलकाता से गिरफ्तार किया है. इस मामले का मास्टर माइंड बागबेड़ा निवासी कन्हैया सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. ज्ञात हो कि मोनू पर फायरिंग मामले में एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर दो- तीन टीम का गठन किया गया था. जिसमें टेक्निकल सेल के पदाधिकारी को भी लगाया गया था. कोलकाता गयी टीम एक बार छापेमारी कर खाली हाथ लौट गयी थी. लेकिन रविवार की रात को पुलिस को फिर से नीरज दूबे व अन्य के कोलकाता में होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम फिर से कोलकाता के लिए रवाना हुई. जानकारी के अनुसार पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि दो मई 2024 की सुबह विजय उर्फ मोनू घर के बाहर पुट्टी मिस्त्री अनिल साहू को काम बता रहा था. उसी दौरान बाइक सवार अपराधी ने मोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. मोनू काे दो गोली, पुट्टी मिस्त्री अनिल साहू और महिला ललिता देवी को एक – एक गोली लगी थी.