
लोकसभा चुनाव में जनता कोल्हान से भाजपा को तड़ीपार करने का काम करेगी : सुप्रिय भट्टाचार्य
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) लोकसभा चुनाव में जनता कोल्हान से भाजपा को तड़ीपार करने का काम करेगी। यह बातें झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने चांडिल डैम रोड स्थित सन सिटी में चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहीं। पार्टी कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय, झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य एवं ईंचागढ के विधायक सविता महतो एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। यशस्विनी सहाय ने कहा कि भाजपा ने बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी कर दी। पिछले 10 साल में भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने का काम नहीं किया। सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धोखा का जवाब ईचागढ़ की जनता वोट से देगी। आदिवासी मुख्यमंत्री के साथ हुए अन्याय के खिलाफ न्याय की लड़ाई है। इस मौके पर ओमप्रकाश लायेक, राजु चौधरी, उपेंद्र गिरी झामुमो एवं कांग्रेस पार्टी के कई लोग उपस्थित थे।