
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक श्रवण कुमार के अध्यक्ष में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला में बटन पट चालक, लाइन मैन एवं ऊर्जा मित्र के साथ बैठक की गई। इस बैठक में भीषण गर्मी को देखते हुए महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने सुचारु रूप से विद्युत् पूर्ति बहाल रखने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी ऊर्जा मित्र एवं बिलिंग एजेंसी से शत प्रतिषत बिलिंग करने एवं समय पर घर घर विद्युत विपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस बैठक में कार्यपालक अभियंता सरायकेला, सहायक अभियंता चांडिल लालजी महतो, सहायक अभियंता सरायकेला एवं राजखरसावां उपस्थित थे।