
जमशेदपुर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों को सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि मृत चालक टाटा एग्रीको कंपनी यार्ड में माल खाली करने आया था. विगत पांच दिनों सें कंपनी गेट पर खड़ा था. आज सुबह उसका शव ट्रक के नीचे मिला. मृतक के सर पर चोट के निशान पाए गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि रात के अंधेरे में केबिन से उतरने के क्रम में गिरने से चालक की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.