
जमशेदपुर
पुलिस ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया है. मिली जानकारी के अनुसार मिल्क टैंकर काफी तेज गति से जा रहा था. इसी दौरान खरकई टीओपी चेक पोस्ट के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे बगल से गुजर रहा एक बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार का एक पैर कट गया है. बाइक सवार गैरेज मिस्त्री बताया जा रहा है जो आदित्यपुर का रहने वाला है. फिलहाल दोनों घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.