
रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
आज दोपहर को सड़क मार्ग से जमशेदपुर से मशहूर भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह तमाड़ स्थित प्राचीन कालीन सोलहभुजी मां दिउड़ी मंदिर पहुंचे और मंदिर के गर्भगृह पुजा अर्चना की आरती की और माथा टेकर अपने उज्जवल भविष्य की मनोकामना की।इस दौरान उन्होंने बताया की जमशेदपुर में एक शुटिंग के सिलसिले में आई हुई थी और अब सीधे मुंबई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों को भाग लेना चाहिए।