
इस दौरान स्वाति का पूरा परिवार इस सम्मान समारोह मे मौजूद रहा जिन्हे भी भी समाज के सदस्यों ने सम्मानित किया, जमशेदपुर केंद्रीय विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष राम विलास शर्मा ने कहा कि सुश्री स्वाति शर्मा विश्वकर्मा समाज से आती है और देश के सबसे कठिन परीक्षा मे 17 वां रैंक हासिल कर उन्होंने समाज कों गर्व महसूस करवाया है, उन्होंने यह साबित कर दिया है कि मेहनत करने वालों कि कभी हार नहीं होती, सुश्री स्वाति ने केवल होम स्टडीज कर इस परीक्षा कों पास किया है, जो वाकई काबिले तारीफ है, आज समाज के सदस्यगण उन्हें सम्मानित कर खुद मे गर्व महसूस कर रही है साथ ही उनके उज्जवल भविष्य कि कामना भी करती है.