1500 से ज्यादा स्थानों पर जमशेदपुर विहिप बजरंगदल द्वारा हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न की बनी योजना ,

Spread the love

जमशेदपुर

विश्व हिन्दू परिषद झारखंड प्राँत के नये अध्यक्ष चंद्रकांत राजपत जी की अध्यक्षता मे परसुडीह स्थित खासमहल जगन्नाथ मंदिर के समीप श्री महल मे विहिप जमशेदपुर महानगर की विशेेष बैठक संपन्न हुई, जिसमे विहिप के जमशेदपुर के अधिकारियों द्वारा भगवा वस्त्र देकर उन्हे सम्मानित किया गया , बैठक मे पूरे जमशेदपुर महानगर के सभी 13 प्रखंडों के मंदिर, मोहल्ले, विद्यालय और समवैचारिक संगठन के समन्वय से 23 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव को 1500 से ज्यादा स्थानों मे मनाने का संकल्प विहिप बजरंगदल जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने लिया , अबतक 100 से ज्यादा स्थानों मे विहिप बजरंगदल और समस्त आयाम के माध्यम से श्रीरामोत्सव कार्यक्रम मनाया जा चुका है जिसमे हजारों की संख्या मे अबतक हिंदू समाज शामिल हुए है आगे यह कार्यक्रम 30 अप्रैल तक शहर के विभिन्न भागों मे मनाया जायेगा जिसमे प्रभू श्रीराम के चरित्र के भाव को समाज आत्मसात कर रामराज्य की स्थापना की ओर अग्रसर होगा , बैठक मे झारखंड प्राँत संगठन मंत्री माननीय देवी सिंह जी का मार्गदर्शन सभी को प्राप्त हुआ, बैठक मे महानगर उपाध्यक्ष गोपी राव जी, जिला संगठन मंत्री संजय सिंह जी, जिला मंत्री चंद्रिका भगत जी, सहमंत्री उतम कुमार दास, सहमंत्री भोला लोहार, बजरंगदल संयोजक मुन्ना दूबे, बजरंगदल सहसंयोजक चंदन दास, विभाग संगठन मंत्री मिथिलेश महतो , विभाग मंत्री जनार्दन पांडेय, विभाग सेवा प्रमुख अरूण सिंह जी, विभाग से हरेराम जी, गौ रक्षा मंटू दूबे, सुधीर कुमार प्रांत से संजय चौरसिया, सुजीत साहू जी, अवतार सिंह गांधी, देवेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा जी, अवतार सिंह परमार जी, महानगर से दुर्गावाहिनी संयोजिका पूनम रेड्डी, सह संयोजिका बबली सोनम, गौ रक्षा अनिरुद्ध गिरि जी, सत्संग प्रमुख रविंद्र पांडेय, सुरक्षा प्रमुख कन्हैया पांडेय, सौरव घोष, सौरभ कुमार व प्रखंड से सैकडों सदस्यगण उपस्थित रहे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *