गिरफ्तार लोगों में सारे लोग पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बाघमुंडी के रहने वाले है. उनके पास से मोबाइल और अपहरण में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया गया है. बिरसानगर थाना क्षेत्र के रहने वाली आशा दास ने एक सूचना पुलिस को दी थी कि उनके पति निरंजन दास को एक बोलेरो कार संख्या जेएच 22डी-5807 पर सवार पांच लोग उठाकर फिरौती के लिए ले गए है. इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक टीम का गठन कर छापामारी की, जिसके बाद चार घंटे के अंदर अपहरण किये गये निरंजन दास को पुलिस ने धर दबोचा और फिर अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया पकड़े गये लोगों में पुरुलिया के बाघमुंडी के रहने वाले डॉक्टर उर्फ चमन खान, सुदीप राय, तपन रजक, करुणा रजक और विकास सिंह मुरा (चमन खान का चालक) है. उनके पास से मोबाइल फोन और गाड़ियां जब्त की गयी है. घटना का मासटर माइंड चमन खान है. पूछताछ के दौरान बताया गया कि पैसों के खातिर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर निरंजन दास के अपहरण करने की बात स्वीकार की गयी है. अपहरण के दौरान अपहृत और अपहृत करने वाले लोगों के साथ पकड़े गये गये है. यह अपहरण की घटना को चार घंटे में ही निबटा लिया गया, जो पुलिस की उपलब्धि है.