दुमका /झारखंड ।
दुमका /काग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज दुमका पहुंची । दुमका जिला के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत कोठिया में राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार में हर किसी के साथ अन्याय हुआ है चाहे वह आदिवासी हो दलित हो पिछड़ा वर्ग हो सभी के साथ अन्याय हुआ है और सभी को न्याय दिलाना है
बताते चलें कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज गोड्डा से चलकर दुमका पहुंची जहां सरैयाहाट प्रखंड के कोठिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है सभी के साथ अन्याय हो रहा है । सभी को न्याय दिलाना है । अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो जातिगत जनगणना कराएंगे ताकि लोगों को यह पता चल सके कि देश में कितनी जातियां हैं और उनके पास कितना दौलत है । आज युवा वर्ग बेरोजगारी से परेशान हैं । उन्होंने लोगों से पुछा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में क्या आपको काम मिला तो लोगों ने कहा नहीं । राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने किसानों के विरुद्ध काला कानुनी लागु किया था जिसका किसानों ने और हमारी पार्टी व इंडिया गठबंधन के नेताओं ने उसका विरोध किया जिस कारण नरेंद्र मोदी को कानुनी वापस लेना पड़ा । हमने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार से जातिगत जनगणना कराने की मांग की ताकि लोगों को पता चल सके कि देश में प्रतिशत दलित है कितना प्रतिशत आदिवासी हैं कितना प्रतिशत सामान्य जाति के लोग हैं और कितना प्रतिशत पिछड़ा वर्ग है और उनके पास कितना प्रतिशत पैसा है परन्तु नरेंद्र मोदी सरकार ने मना कर दिया ।लेकिन में वादा करता हूं कि अगर केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम जातिगत जनगणना कराएंगे । हम आपके पास नफरत की दुकान बंद कर मोहब्बत की दुकान खोलने आए हैं ।राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर विधायक प्रदीप यादव व फुरकान अंसारी सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजुद थे ।