जमशेदपुर के मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक बार फिर से गोलियां चलाकर दहशत फैला दी है. अपराधियों ने लगातार दूसरे दिन इस तरह की आपराधिक घटना को अंजाम दिया है, जिसमें एक युवक को गोली लगी है. मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने जिसको गोली मारी है, वह बैकुंठनगर का रहने वाला राजा है. उसके सिर में अपराधियों ने गोली मारी. बताया जाता है कि पोस्ट ऑफिस रोड में राजा अपने घर से आ रहा था. इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसको रोका. दोनों लड़के को देखकर वह भागकर एक लेडीज कॉर्नर में घुस गया. अपराधियों ने उसको लेडीज कॉर्नर में घुसकर ही गोली मार दी. उसके सिर में ही गोली मारी गयी. बताया जाता है कि वहां से किसी तरह टीएमएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और खोखा बरामद की है. लगातार दूसरे दिन शहर में हत्याकांड को अपराधियों ने अंजाम दिया है. गुरुवार को भी अपराधियों ने टकलू की गोली मारकर हत्या की थी. अब एक बार फिर से अपराध बढ़ने से लोग दहशत में है.