जमशेदपुर
परिजनों ने जताया पुलिस के प्रति आभार
जमशेपुर जुबिली पार्क घूमने आयी पश्चिम बंगाल की एक युवती परिजनों से बिछड़कर पूरी रात कड़ाके की ठंड में एक पेड़ के नीचे शरण लिए रही, गनीमत रही कि उसके साथ कोई अनहोनी नहीं हुई. रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉकरों की नजर जैसे ही युवती पर पड़ी तत्काल इसकी सूचना बिष्टुपुर थाने को दी. मौके पर पहुंची बिष्टुपुर पुलिस ने युवती को रेस्क्यू किया और परिजनों की तलाश शुरू कर दी. इधर बच्ची के गुम होने की शिकायत परिजनों ने बिष्टुपुर थाने में कर दी थी इस वजह से पुलिस को बच्ची के परिजनों को ढूंढने में परेशानी नहीं हुई. पुलिस ने बच्ची के परिजनों को उसके मिलने की सूचना दे दी. सूचना मिलते ही परिजन बिष्टुपुर थाना पहुंचे और अपनी बच्ची को सकुशल प्राप्त कर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. उन्होंने जमशेदपुर पुलिस और यहां के शहर वासियों के प्रति आभार जताया और कहा उन्हें खुशी है, कि उनकी बच्ची सुरक्षित मिल गई.