
रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के आरोप में पूर्व मंत्री राजा पीटर को 6 साल बाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर तमार विधानसभा क्षेत्र सहित आदिवासी समाज में खुसी का लहर है। वही जमानत मिलने की खुसी का असर लौहनगरी जमशेदपुर में भी देखने को मिली। रविवार को सुबह एग्रिको गोलचक्कर में पूर्व मंत्री राजा पीटर के सहयोगी टीम के वरिष्ठ सदस्यों ने सिग्नल के पास सैकड़ो लोगों के बीच लड्डू बाटकर खुशियां मनाएं। मौके पर जुगल किशोर मुखी ने कहा पूर्व मंत्री राजा पीटर से हमारे टीम का शुरू से व्यक्तिगत संबंध रहा है। हम सभी उन्हें बड़े भाई के रूप में मानते हैं। उन्होंने हर सुख दुख में हम सभी के साथ रहा है। उच्च न्यायालय से 6 साल बाद जमानत मिलने पर सभी खुशी मना रहे। फिर से बड़े भाई हम सभी के बीच आ गये है और आने वाले समय जिस तरह से उन्होंने तमार विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधिक्त कर विधायक से मंत्री का सफर तय किये थे। उसी उमीद के साथ आने वाले समय मे फिर से तमार विधानसभा की जनता का सेवा करने का काम करेंगे। हम सभी उनके साथ है। इस खुसी में सभी सदस्य ने मिलकर एग्रिको सिग्नल कर पास लोगो के बीच लड्डू का वितरण किया। वही सांतोष नाग ने कहा आदिवासी समाज के पेट्रोन राजा पीटर को 6 साल बाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने पर पूरे आदिवासी समाज में काफी उत्साह है। उसी खुशी में आज सड़क से गुजरने वाले सैकड़ो लोगो के बीच लड्डू का वितरण किया गया। इस अवसर पर एग्रिको लाइट सिंगनल के पास सभी ने राजा पीटर जिंदाबाद का जोर शोर से नारा लगाया। मौके पर जुगल किशोर मुखी,पी के सथपति,संतोष नाग, बलबीर सिंह,बिल्ले बीर,राजेश शांडिल, शंकर मुंडा,लालटू चंद्रा, डब्लू पाजी, संजय नायक,सांतोष नाग, बिसुनाथ तंतुबाई,लोटन तिवारी, कृष्णा बारी,शक्ति चौधरी,रोहन, सत्येंद्र पांडेय,गोल्डी,काके पाजी, काजू शांडिल, बब्बू सिंह, रफीक खान,दिनेश कुमार,कृषण मोहन सिंह सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।