खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र में नक्सली संगठन पीएलएफआई के बैनर पर ब्लैक टाइगर के नाम पर लेवी वसूलने वाला आपराधिक संगठन ब्लैक टाइगर ग्रुप के छह अपराधी गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधियों में जरियागढ़ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी अमन खान उर्फ छोटू उर्फ ब्लैक टाईगर, कर्रा के बिरदा गांव निवासी मो० उमर, रनिया के कुल्हई गांव निवासी शमीम मियाँ उर्फ मिन्टु,कर्रा निवासी वासिफ उद्दीन उर्फ वासीफ खान उर्फ रजा, रनिया के बनई गांव नवीस गुरू प्रसाद महतो उर्फ भूषण उर्फ गुरू चाईबासा जिले के बंदगाव स्थित जलासर चेंगरे निवासी सुनील कन्डुलना उर्फ बिरसा शामिल है।
इनके पास से पुलिस ने एक देशी रायफल, 2 जिंदा कारतूस, 35 पीस 5.56एमएम का जिन्दा कारतूस, 17 पीस पीएलएफआई का पर्चा, 4 पीस चंदा रसीद, नगद 10,500/- रुपये, 4 मोबाईल, 2 मोटरसाईकिल और एक पाउच बरामद किया गया है।
तोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी ने प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एसपी अमन कुमार को एक सूचना मिली थी कि पीएलएफआई संगठन के बैनर तले ब्लैक टाइगर नामक संगठन लेवी वसूलने एवं किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए खक्सी टोली होते हुए बनई सदान टोली जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की गई।
बाईट नहीं है।