सरायकेला
सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत हंसाडुंगरी चांद होटल के पीछे से 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है युवक की पहचान कपाली के झोपड़ी बस्ती निवासी निर्मल माझी के रूप में हुई है सूचना मिलते ही कपाली ओपी प्रभारी संदीप दलबल के साथ मौके पर और शव को अपने कब्जे में ले लिया वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है युवक को सर पर ईट,पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है, शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं,बताया जाता है कि युवक नशे का आदी था मृतक कपाली ओपी क्षेत्र के झोपड़ी का रहने वाला था जबकि मृतक के चचेरे भाई झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता राजू मांझी ने बताया कि मृतक किसी के साथ पीने खाने गया था और किसी ने पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी उन्होंने कहा कि कपाली ऑफिस क्षेत्र में अपराधियों में पुलिस का डर नहीं रह गया है मृतक मजदूरी कर कमाने खाने वाला युवक था कुछ दिन पहले एक फ्रॉड केस में मृतक जेल से छूट कर आया था उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से गुहार लगाई है कि अपराधियों में पुलिस का डर बनाए और जो भी इस हत्याकांड में शामिल है उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए