जमशेदपुर
युद्धस्तर पर तैयारी तेज करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता गुरुवार को जमशेदपुर पश्चिम के नदी घाटों पर पहुंचे. इस दौरान मंत्री के साथ जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जुस्को एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को छठ से पूर्व सभी छठ घाटों को तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत पड़नेवाले तमाम छठ घाटों को छठ महापर्व से पूर्व तैयार कर लिए जाएंगे. व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने श्रद्धालुओं से जिला प्रशासन को सहयोग करने की अपील की.