विगत 3 अक्टूबर को परसुडीह थाना अंतर्गत बाजार समिति के पास एक गोदाम से लगभग 83000 के हाथी मार्का सरसों तेल की चोरी की गई थी, इस आलोक में धर्मेंद्र कुमार राय के बयान पर परसुडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जहां पुलिस ने मामले का उद्वेदन करते हुए, बागबेड़ा स्थित दुकानदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जानकारी देते हुए परसुडीह थाने के थाना प्रभारी राम कुमार ने बताया कि बागबेड़ा के दुकानदार बंसीलाल शाह जिन्होंने सरसों तेल की खरीदारी की थी और फिर परसुडीह निवासी राजा प्रसाद और सूरज यादव के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया उन्होंने बताया कि उनके पास से चोरी का सरसों तेल बरामद कर लिया गया है साथ ही उन्होंने बताया बंसीलाल ने खरीदारी के दौरान गोदाम की सारी जानकारी हासिल कर ली और फिर इस घटना को दो लोगों के साथ मिलकर अंजाम दिया जिसका उद्वेदन 48 घंटे के अंदर कर दिया गया है, इन सभी का पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है